












कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।











ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।





made by Gautam sah,